अमित शाह को दिल्ली विस्फोट की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, सुरक्षा विफलता के लिए देना चाहिए इस्तीफाः वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने कहा कि गृह मंत्री हमेशा संसद में कहते हैं कि कोई दंगा नहीं हुआ, कोई विस्फोट नहीं हुआ, हर बार झूठ बोलते हैं। अब, उनकी आंखों के सामने, उनके कार्यालय के बिल्कुल पास, यह विस्फोट हुआ। सरकार को स्पष्ट जांच करना चाहिए और देश को असली कारण बताना चाहिए।

अमित शाह को दिल्ली विस्फोट की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, सुरक्षा विफलता के लिए देना चाहिए इस्तीफाः वेणुगोपाल
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने शाह पर ‘गंभीर सुरक्षा विफलता’ का आरोप लगाया। दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए भीषण विस्फोट में 12 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। एनआईए समेत कई जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच कर रही हैं।

वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में कहा, ‘‘जब मुंबई में विस्फोट हुआ उस समय यूपीए सत्ता में था और तत्कालीन गृहमंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। विपक्ष ने सुरक्षा में हुई चूक की नैतिक जिम्मेदारी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की थी।’’ उन्होंने कहा कि अगर शाह को किसी (सुरक्षा की) जिम्मेदारी का अहसास है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः लालकिला विस्फोट: जांच एजेंसियों को लाल फोर्ड कार की तलाश, दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट


वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री हमेशा संसद में 'झूठ' बोलते हैं और दावा करते हैं कि उनके शासन में देश में कोई दंगा या विस्फोट नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गृह मंत्री हमेशा संसद में कहते हैं कि कोई दंगा नहीं हुआ, कोई विस्फोट नहीं हुआ, हर बार झूठ बोलते हैं। अब, उनकी आंखों के सामने, उनके कार्यालय के बिल्कुल पास, यह विस्फोट हुआ। सरकार को स्पष्ट जांच करानी चाहिए और देश को असली कारण बताना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें : 'दिल्ली ब्लास्ट का इस्तेमाल बिहार मतदान के लिए किया गया', 'सामना' में विस्फोट की टाइमिंग पर उठाए गए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोमवार को दिल्ली में हुए विस्फोट को सरकार की विफलता करार देते हुए मांग की कि इस आतंकवादी कृत्य के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घटनाएं ना हों। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना राष्ट्रीय राजधानी में हुई, जहां खुफिया ब्यूरो सहित सुरक्षा के लिए जिम्मेदार शीर्ष एजेंसियां ​​काम करती हैं। खड़गे ने आरोप लगाया कि दिल्ली में ऐसी सभी एजेंसियों की मौजूदगी के बावजूद सरकार विफल रही है और उनकी पार्टी पूरी रिपोर्ट का इंतज़ार करेगी।

ये भी पढ़ें : खड़गे बोले- दिल्ली में विस्फोट मोदी सरकार की विफलता, निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को मिले कड़ी सजा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia