अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को दी सीधी चुनौती- ‘आवै देव कोरोना फिरोना, ठेंगवा देखाउब तब’

देश में कोरोना वायरस से दहशत है। अब तक इससे प्रभावित लोगों की संख्या 75 हो गई है। वहीं बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने वीडियो जारी कर हाथ धोने और सुरक्षित रहने जैसी कुछ बेहद ही जरूरी सलाह लोगों को देते नजर आ रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर अपने विचार रखते हुए एक वीडियो साझा किया है। वीडियो की शुरुआत में महानायक सबसे पहले कोरोना वायरस के घातक प्रकोप का संबोधन करते हैं, इसके बाद अपनी लिखी गई कविता का जिक्र करते हैं। उनकी इस कविता का सार उन सावधानी मानकों के बारे में है, जो इस वक्त लोगों को अपनाने चाहिए।

वीडियो में बिग बी हाथ धोने और सुरक्षित रहने जैसी कुछ बेहद ही जरूरी सलाह लोगों को देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “कोविड-19 को लेकर चिंतित हूं। इससे संबंधित कुछ पक्तियां लिखी है। कृपया सावधान रहें।”

वीडियो में उन्होंने कहा, “बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।”


गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से दहशत है। अब तक इससे प्रभावित लोगों की संख्या 75 हो गई है। जबकि एक शख्स की मौत हो चुकी है। इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,25,293 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इसके बाद देश के कई राज्यों ने माहामारी घोषित किया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia