अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टलीं, अब 12 मई से होंगे पेपर

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो को लेकर शुरु हुए बवाल के बाद पैदा तनाव के मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं टाल दी हैं। अब परीक्षाएं 12 मई से होंगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सभी परीक्षाएं टाल दी गई हैं। परीक्षाएं अब 12 मई से होंगी। पहले यह परीक्षाएं सोमवार से होनी थीं। इस बीच यूनिवर्सिटी में जिन्ना की फोटो को लेकर जारी विवाद और तनाव अभी भी बना हुआ है।

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बतायाकि 2017-18 सत्र की परीक्षाएं अब 12 मई से होंगी और इसके बाद परीक्षाओं की तिथि नहीं बदली जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर और विभिन्न विभागों के डीन और सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ हुई सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। इसके अलावा मौजूदा हालात पर नजर रखने और शांति बनाए रखने के लिए एक समन्वय समिति भी बनाई गई है।

इस बीच कुछ हिंदुत्ववादी संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन पर जिन्ना की फोटो हटाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 May 2018, 9:37 PM