कोच्चि से अबू धाबी जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दो घंटे हवा में मारता रहा चक्कर, 180 से ज्यादा यात्री थे सवार

इंडिगो का यह विमान कोच्चि से अबू धाबी के लिए रवाना हुआ था और उसमें 180 से अधिक यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

शनिवार तड़के इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते आपात स्थिति में कोच्चि लौटना पड़ा। यह विमान कोच्चि से अबू धाबी के लिए रवाना हुआ था और उसमें 180 से अधिक यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। उड़ान संख्या 6E-1403 (COK-AUH) शुक्रवार रात 11.10 बजे कोच्चि से रवाना हुई थी।

तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीच रास्ते से लौटा विमान

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, विमान को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और वह अबू धाबी पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते से वापस लौट आया। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Flightradar24.com से ली गई इंडिगो की 6E-1403 (COK-AUH)  रुट की तस्वीर
Flightradar24.com से ली गई इंडिगो की 6E-1403 (COK-AUH) रुट की तस्वीर
public

यात्रियों को दूसरी उड़ान से भेजा गया अबू धाबी

सूत्रों ने बताया कि विमान शनिवार सुबह लगभग 1.44 बजे कोच्चि लौटा। इसके बाद यात्रियों को एक अन्य विमान से अबू धाबी भेजा गया। यह दूसरी फ्लाइट सुबह करीब 3.30 बजे रवाना हुई। दिलचस्प बात यह रही कि इस उड़ान का संचालन नए चालक दल ने किया, क्योंकि पहले के क्रू का ड्यूटी समय पूरा हो चुका था। इस फ्लाइट का संचालन एयरबस A320 नियो विमान से किया गया था।

पिछले दिन भी एक फ्लाइट डायवर्ट हुई थी

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी हवाई उड़ानों पर असर देखने को मिला था। शुक्रवार सुबह ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का विमान खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतर नहीं पाया और उसे कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा।

भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने जानकारी दी थी कि जब विमान अपने गंतव्य के करीब था, तब भुवनेश्वर में प्रतिकूल मौसम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उसे कोलकाता भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद विमान को कोलकाता में 12:59 बजे सुरक्षित उतारा गया और ईंधन भरने के बाद भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया।