आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम जिले के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी के मौके पर भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी के मौके पर मची भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कैसे मची भगदड़?

कार्तिक मास की एकादशी होने की वजह से सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, मंदिर परिसर और उसके बाहर लोगों को संभालना प्रशासन के लिए मुश्किल होता चला गया। इसी दौरान धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते स्थिति काबू से बाहर हो गई। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।


सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “काशीबुग्गा के वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत बेहतर इलाज मुहैया कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। नायडू ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को घटनास्थल पर रहकर राहत कार्यों की निगरानी करने का आदेश दिया है।

राज्य सरकार ने जांच के दिए आदेश

आंध्र प्रदेश सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह हादसा एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ की वजह से हुई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव का काम जारी है।

वहीं, राज्य के कृषि मंत्री के. अचन्नायडू भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर प्रबंधन और जिला अधिकारियों से बात की और राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज और मृतकों के परिवारों की सहायता के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।


मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

भीड़ को काबू करने और स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस-प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia