अंकिता हत्याकांडः आरोपी पुलकित नार्को टेस्ट के लिए राजी, लेकिन वीडियोग्राफी और वकील की मौजूदगी की रखी शर्त

पुलकित ने अदालत में आज प्रार्थनापत्र देकर कोर्ट के संरक्षण में नार्को टेस्ट कराने की बात मांग की है। इसके साथ ही उसने कोर्ट के समक्ष टेस्ट की लाइव वीडियोग्राफी कराने की शर्त लगाई है। उसने नार्को टेस्ट के दौरान अपने वकील को साथ रखने की अनुमति भी मांगी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपी पुलकित आर्य नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो गया है। लेकिन पुलकित ने कोर्ट और अपने अधिवक्ता की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ नार्को टेस्ट कराने की शर्त रखी है। इसके अलावा पुलकित ने पुलिस पर जबाव में केवल दो प्रश्नों को ही नार्को टेस्ट में शामिल करने का आरोप लगाते हुए अपनी तरफ से भी कुछ सवाल शामिल करने की शर्त रखी है।

बुधवार को कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील अमित सजवाण ने बताया कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने अदालत में नार्को टेस्ट के संबंध में एक प्रार्थनापत्र देकर नार्को टेस्ट कोर्ट के संरक्षण में ही कराने की बात कही है। इसके साथ ही नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कोर्ट के समक्ष लाइव कराने की शर्त लगाई है। यह भी शर्त लगाई है कि नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी की टेंपरिंग न हो। नार्को टेस्ट के दौरान उसे अपने वकील को साथ रखने की अनुमति भी प्रदान की जाए।


नार्को टेस्ट के संबंध में पुलकित ने कहा है कि पुलिस की ओर से उसके झूठे बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस राजनीतिक व्यक्तियों और मीडिया के दबाव में केवल दो प्रश्नों को ही नार्को टेस्ट में शामिल कर रही है, जबकि अन्य तथ्यों का उजागर होना भी जरूरी है। पुलकित ने कोर्ट से अंकिता की निजी जिंदगी से संबंधित कई सवाल टेस्ट में शामिल करने की मांग की है।

पुलकित ने इन सवालों को शामिल करने को कहा हैः 1. अंकिता को नहर में धक्का किसने दिया और उसे मारने की साजिश किसने रची? 2. घटना की शाम अंकिता अपनी मर्जी से हमारे साथ गई थी या उसे जबरदस्ती ले गए? 3. क्या किसी ने अंकिता को बचाने की कोशिश की? 4. क्या हमने अंकिता को किसी वीआईपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया? 5.अंकिता के परिवार और मित्र पुष्प के साथ अंकिता के कैसे संबंध थे। इस बारे में अंकिता ने हमें क्या-क्या बताया? 6.अंकिता का दोस्त पुष्प उसके साथ शादी के लिए क्यों मना कर रहा था, अंकिता ने इस बारे में हम तीनों को क्या-क्या बताया?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia