अंकिता हत्याकांडः न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस उतरी सड़कों पर, पूरे उत्तराखंड में प्रदर्शन और पैदल मार्च
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध की यह आवाज़ तब तक उठती रहेगी, जब तक अंकिता भंडारी को पूरा न्याय नहीं मिल जाता।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने राजधानी देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अंकिता की हत्या में लिप्त कथित वीआईपी का नाम उजागर करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर विभिन्न शहरों में पैदल मार्च किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में आज श्रीनगर में विशाल पदयात्रा आयोजित की गई। इस पदयात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। कांग्रेस ने मांग की कि अंकिता भंडारी मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी न्याय सुनिश्चित हो। इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराई जाए और सभी संदिग्धों का नार्को टेस्ट हो।
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय की मांग को लेकर आज गदरपुर तहसील में नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता ने जुलूस निकालकर और धरना-प्रदर्शन कर बीजेपी सरकार की जवाबदेही तय करने के लिए स्पष्ट संदेश दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध की यह आवाज़ तब तक उठती रहेगी, जब तक अंकिता भंडारी को पूरा न्याय नहीं मिल जाता।
वहीं महिला कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ऋषिकेश में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के आवास का घेराव किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहीं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम को लेकर प्रदेश सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह बताना चाहिए कि आखिर वह वीआईपी कौन है, जिसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्योति रौतेला ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
अंकिता भंडारी को न्याय की मांग के लिए पूरा प्रदेश आंदोलित है। भाजपाइयों का जनता हर जगह विरोध कर रही है। आज कोटद्वार में आम जनता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को काले झंडे दिखाए।
वहीं देहरादून नगर निगम से जिलाधिकारी कार्यालय तक एनएसयूआई उत्तराखंड के अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और एंजेल चकमा को न्याय दिलाने के लिए मार्च किया। मार्च में पूर्व विधायक राजकुमार, राष्ट्रीय कांग्रेस के संचार सचिव वैभव वालिया, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर और अन्य नेताओं ने भाग लिया।
अंकिता हत्याकांड के खिलाफ देवभूमि में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले महिला कांग्रेस ने राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव कर उनकी चुप्पी के खिलाफ विरोध किया। महिला कांग्रेस ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में बीजेपी के वीआईपी का नाम सामने आने के बावजूद मंत्री रेखा आर्य खामोश हैं, मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू सार्वजनिक मंच से कह रहे हैं कि बिहार से 20–25 हज़ार रुपये में लड़कियां खरीदी जाती हैं। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मंत्री और उनके पति के इस महिला विरोधी बयान के खिलाफ उन पर न्यायसंगत कार्रवाई हो।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia