हरियाणा के स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा, 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

हरियाणा में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां की गई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा सरकार ने बढ़ती सर्दी के बीच स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

हरियाणा में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां की गई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है। शतलहर की मार भी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ने की संभावना है।


मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तर और उत्तर पूर्वी राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे छाए रहने की संभावना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia