देश की जनता को महंगाई का एक और कड़वा डोज, 3 से 5 गुना तक बढ़े प्लेटफार्म टिकट के दाम, जानें नया रेट

दिल्ली के अलावा मुंबई में भी प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़ा दिए गए हैं। मुंबई में रेलवे ने 5 गुना तक प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ा दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महंगाई की मार झेल रही देश की जनता के लिए कहीं से भी कोई राहत की खबर नहीं है। जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। रेलवे ने तीन से पांच गुना तक प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले एक प्लेटफार्म टिकट के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने पड़ते थे। वहीं अब आपको उसी के लिए 30 से 50 रुपये तक देने होंगे। दिल्ली में 10 रुपये की जगह अब आपको 30 रुपये प्लेटफार्म टिकट के देने होंगे।

दिल्ली के अलावा मुंबई में भी प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़ा दिए गए हैं। मुंबई में रेलवे ने 5 गुना तक प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ा दी है। रेलवे के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 10 रुपये की पिछली दर के बजाय प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये कर दी गई है।


कोरोना महामारी की जवह से लंबे समय से बंद प्लेटफार्म टिकट की सेवा एक बार फिर से दिल्ली के प्रमुख सटेशनों पर शुरू कर दी गई है। एक बार फिर आधी रात से इस सेवा को शुरू किया गया है। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर जब उनके परिजन छोड़ने के लिए आते हैं तो उनको प्लेटफार्म टिकट लेना अनिवार्य होता है। ऐसे में प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ने से लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामल बढ़ने की वजह से प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को 1 साल पहले बंद कर दिया गया था, ताकि सिर्फ यात्री ही स्टेशन पर पहुंचें और स्टेशन पर ज्यादा भीड़ ना हो।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia