एक और ट्रेन हादसा टला, पानीपत-दिल्ली रेलवे पटरी पर ट्रेन पलटने की साजिश! ट्रैक पर लोहे का एंगल मिला

राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पानीपत से गन्नौर जा रहे एक रेल इंजन के लोको पायलट ने बुधवार को गोहाना पुल के पास रेल पटरी पर लोहे का एंगल पड़ा हुआ देखा

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा के पानीपत जिले में पानीपत-दिल्ली रेलवे पटरी पर 18 फुट लंबा लोहे का एंगल मिला है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पानीपत से गन्नौर जा रहे एक रेल इंजन के लोको पायलट ने बुधवार को गोहाना पुल के पास रेल पटरी पर लोहे का एंगल पड़ा हुआ देखा।

अधिकारी ने कहा कि लोको पायलट ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद रेलवे अधिनियम की धारा 150 (दुर्भावनापूर्वक ट्रेन सामग्री को तोड़ना या तोड़ने का प्रयास करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia