दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी भूकंप के झटके, रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री डर से लगे भागने, कहा- लगा ब्रिज टूटा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री का कहना है कि वह वेटिंग रूम में बैठा अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी तेज आवाज आई और धरती हिलने लगी। ऐसा लगा कि कोई ट्रेन या ब्रिज गिर गया है। लोग उठकर भागने लगे।

फोटो: PTI
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार सुबह 8:02 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। बिहार में भी आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई, जबकि इसका केंद्र सीवान जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया। दिल्ली में झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद टूट गई। सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए।

इन राज्यों में भूकंप के झटके

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मथुरा, मुरादाबाद और आगरा तक भूकंप महसूस किया गया। वहीं, राजस्थान के अलवर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। दिल्ली से सटे हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल में भूकंप के झटके महसूस किए गए।


ऐसा लगा कि कोई ट्रेन या ब्रिज गिर गया है

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री का कहना है कि वह वेटिंग रूम में बैठा अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी तेज आवाज आई और धरती हिलने लगी। ऐसा लगा कि कोई ट्रेन या ब्रिज गिर गया है। लोग उठकर भागने लगे। गौरतलब है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद यात्रियों के अंदर डर है। इसी वजह से भूकंप के चलते फिर से लोग भागने लगे।

 एक अन्य यात्री ने कहा "हमें ऐसा लगा जैसे कोई रेलगाड़ी जमीन के नीचे चल रही हो। सब कुछ हिल रहा था।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia