जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, 5 जवान घायल

हादसे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पूंछ में सेना का वाहन खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, 5 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, 5 जवान घायल
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का वाहन जिले के बनलोई जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए हैं।सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने पांच बहादुर सैन्यकर्मियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ध्रुव कमान इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।’’


व्हाइट नाइट कॉर्पस ने भी पुंछ सेक्टर में वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की मृत्यु प गहरी संवेदना व्यक्त की है। ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों के शहीद होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।"

इस हादसे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पूंछ, जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। हम सब शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। भावभीनी श्रद्धांजलि।"


बताया जा रहा है कि हादसा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में हुआ। सूत्रों के अनुसार, सैनिक अपनी पोस्ट पर जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वाहन में कुल 18 सैन‍िक सवार थे। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia