अशोक गहलोत ने संसद की घटना की त्वरित जांच और बीजेपी के 'दोषी' सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
अशोक गहलोत ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि संसद के सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया जिससे लगता है कि यह अमित शाह द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी की कोई साजिश थी। उन्होंने इसकी भी जांच की मांग की।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को संसद परिसर में आज हुई ‘धक्का-मुक्की’ की घटना की जल्द से जल्द जांच करवा कर बीजेपी के 'दोषी' सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों को संसद में जाने से रोका और उनसे धक्का मुक्की कर चोट पहुंचाने का प्रयास किया जो बेहद निंदनीय है।
अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ''आज सत्ताधारी बीजेपी के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों को संसद में जाने से रोका और उनसे धक्का मुक्की कर चोट पहुंचाने का प्रयास किया जो बेहद निंदनीय है। ऐसा पहली बार देखा गया है कि एक पार्टी के सांसद ही दूसरी पार्टी के सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। सदन में सांसदों का हमेशा से ही सम्मानपूर्वक प्रवेश होता आया है।''
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि यह भी आश्चर्यजनक है कि संसद के सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जिससे लगता है कि यह अमित शाह द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी की कोई बड़ी साजिश थी। उन्होंने इसकी भी जांच की मांग की।
अशोक गहलोत ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष से इस घटना की जांच कराने की मांग की है। यह लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि सभी सांसद सदन में सम्मानपूर्वक प्रवेश कर सकें। लोकसभा अध्यक्ष को इस घटना की जल्द से जल्द जांच कर 'दोषी' बीजेपी सांसदों पर कार्रवाई करनी चाहिए।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia