अशोक गहलोत ने GST स्लैब में कटौती को BJP की सीट घटने का नतीजा बताया, बघेल ने कहा- सब कुछ चुनाव के लिए होता है
भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में चुनाव नजदीक होने के कारण जीएसटी स्लैब में सुधार किए गए हैं और यह बीजेपी की हताशा को दर्शाता है। बघेल ने कहा कि बीजेपी अब केंद्र और राज्यों में कमजोर हो चुकी है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जीएसटी की दरों में कटौती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकसभा में बीजेपी की सीट कम होने पर आयकर भी कम हो गया और जीएसटी स्लैब भी घट गया। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनावी लाभ लेने के लिए यह कदम उठाया गया है।
अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘लोकसभा में बीजेपी की सीट 303 से 240 पहुंचने पर इनकम टैक्स भी कम हो गया और जीएसटी स्लैब भी घट गया।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘63 सीट कम होने में इतना लाभ है तो यदि बीजेपी की लोकसभा में 150 सीट कम हो जाएं तो जनता को मिलने वाला फायदा और भी अधिक बढ़ जाएगा।’’
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी स्लैब में कटौती को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार ने चुनावी लाभ लेने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव नजदीक होने के कारण जीएसटी स्लैब में सुधार किए गए हैं और यह बीजेपी की हताशा को दर्शाता है। बघेल ने कहा कि बीजेपी अब केंद्र और राज्यों में कमजोर हो चुकी है। उन्होंने इसे आईवॉश करार देते हुए दावा किया कि इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की जटिल संरचना और कई स्लैबों के कारण आम जनता और व्यापारियों को परेशानी हो रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हुई है।
भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के गब्बर सिंह टैक्स वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले जीएसटी दरें कम करती है और बाद में बढ़ा देती है, जिसे वे राजनीतिक हथकंडा मानते हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहलगाम नहीं जाते हैं, सीधे बिहार पहुंचते हैं। चीन की यात्रा से लौटे देश को कोई उपलब्धि नहीं बताई गई, सीधे बिहार चले गए। यह सब कुछ बिहार चुनाव के लिए हो रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia