आजादपुर मंडी के एक कारोबारी की कोरोना से मौत से हड़कंप, यहीं से पूरे दिल्ली में जाती है सब्जी

एशिया की सबसे बड़ी इस मंडी से पूरी दिल्ली में सब्जी और फल सप्लाई होती है। मंडी में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों का पता चला है, जो बीते दिनों इस व्यापारी के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग उस शख्स के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन कर रहा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

आईएएनएस

राजधानी दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के एक 57 वर्षीय व्यापारी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। एशिया की सबसे बड़ी इस मंडी से पूरी दिल्ली में सब्जी और फल सप्लाई होती है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बड़ी संख्या में ऐसे लोगों का पता चला है, जो बीते दिनों उस व्यापारी के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब आजादपुर मंडी में उस शख्स के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की चपेट में आया यह व्यवसायी मंडी में आढ़ती का काम करता था। पिछले चार-पांच दिनों से उन्हें तेज बुखार था। 19 अप्रैल को उसे शालीमार बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई। आजादपुर मंडी के ही एक अन्य व्यवसायी दीपक यादव ने बताया कि 18 तारीख तक वह अपनी दुकान पर आए थे। उसी दौरान उन्होंने बुखार की बात लोगों से भी कही थी। अब इस घटना के बाद हम सभी लोग बहुत डरे हुए हैं। यहां अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा है।

इलाके के उपायुक्त दीपक शिंदे ने बताया कि व्यवसायी की मृत्यु कोरोना वायरस से हुई थी, इसकी पुष्टि हो चुकी है। अब हम उन सभी व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं, जो पिछले दिनों उस शख्स के संपर्क में आए थे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिंदे ने कहा, व्यवसायी के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। इन सभी के सैंपल लेकर इनकी कोरोना जांच की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में लोग मंडी के अंदर और बाहर इस व्यवसायी के संपर्क में आए थे। प्रशासन के मुताबिक, 100 से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की जा चुकी है, जो मृतक व्यापारी के संपर्क में आए थे। मृतक के परिवार के ज्यादातर सदस्य लॉकडाउन के पहले से ही एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कोलकाता गए हुए थे और अभी तक वे कोलकाता में ही हैं।

आजादपुर मंडी में कोरोना से हुई मौत का यह पहला मामला है। इस घटना के बाद से मंडी में काम करने वाले व्यापारियों और उनके सहयोगियों में डर का माहौल है। केसर सिंह नाम के एक व्यापारी ने कहा, मंडी के अंदर कोरोना वायरस की मौजूदगी और इसके कारण हुई मौत से यहां व्यवसाय कर रहे लोगों के मन में भय बैठ गया है। मंडी में नियमित रूप से व्यवस्था नहीं की जा रही है। दिल्ली सरकार से हमारी गुजारिश है कि पूरी मंडी में सैनिटाइजेशन समेत कोरोना को रोकने का हर उपाय तुरंत किया जाए।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही दिल्ली सरकार ने आजादपुर मंडी को 24 घंटे खोलने के आदेश दिए थे। हालांकि इसके साथ कुछ प्रावधान भी रखे गए हैं। मंडी में प्रवेश के लिए कूपन लेना होगा और चार घंटे में केवल 1000 व्यक्तियों को मंडी के भीतर प्रवेश की इजाजत मिलेगी। दिल्ली सरकार ने मंडी में प्रवेश के नियम तय करते हुए इसे चार-चार घंटे के चार सेगमेंट में बांट दिया है। मंडी में खरीदारी सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक की जा सकती है। रात 10 बजे के बाद यहां सुबह छह बजे तक ट्रकों की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia