असम: नौकरी घोटाला केस में बीजेपी सांसद राम प्रसाद शर्मा की बेटी समेत 19 अधिकारी गिरफ्तार
यह मामला 2016 में असम लोक सेवा आयोग की नौकरियों में हुए घोटाले से जुड़ा है। पल्लवी शर्मा के साथ गिरफ्तार 18 अधिकारी एक ही बैच के हैं। सभी ने 2016 में एपीएससी की परीक्षादी थी। जांच में सभी की लिखावट परीक्षा की कॉपियों की लिखावट से अलग पाई गई है।

असम के गुवाहाटी से बीजेपी सांसद राम प्रसाद शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा समेत 19 अधिकारियों को पुलिस ने पैसे के बदले नौकरी लेने से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने सभी को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
यह मामला 2016 में असम लोक सेवा आयोग की नौकरियों में हुए घोटाले से जुड़ा है। बीजेपी सांसद की बेटी पल्लवी शर्मा शिवसागर जिले में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थी। पल्लवी के साथ गिरफ्तार 18 अधिकारी एक ही बैच के हैं। सभी ने 2016 में एपीएससी की परीक्षा दी थी। जांच के दौरान सभी की लिखावट परीक्षा की कॉपियों की लिखावट से अलग पाई गई है।
पुलिस ने पल्लवी समेत सभी अधिकारियों को समन जारी कर हैंडराइटिंग टेस्ट में शामिल होने के लिए कहा था। हैंडराइटिंग टेस्ट में किसी भी अधिकारी की लिखावट परीक्षा में दी गई कॉपी से नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia