विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी और खड़गे MP में 2 रैलियों को करेंगे संबोधित, प्रियंका रायपुर में करेंगी रोड शो

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, पार्टी प्रमुख खड़गे मंगलवार को मध्य प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस बीच राहुल गांधी मध्य प्रदेश में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ एक दिन बचे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी एक रोड शो करेंगी।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, पार्टी प्रमुख खड़गे मंगलवार को मध्य प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12.30 बजे के बीच अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे तक सेवड़ा विधानसभा सीट के इंदरगढ़ कस्बे में और दूसरा श्योपुर विधानसभा सीट के मेला ग्राउंड में।


इस बीच राहुल गांधी मध्य प्रदेश में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। वह सुबह 11.30 बजे विदिशा में अपनी पहली रैली और राज्य के टीकमगढ़ जिले के खड़गपुर में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं प्रियंका गांधी मंगलवार शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर में रोड शो करेंगी।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;