बड़ी खबर LIVE: यूपी के देवरिया में एक साथ मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 51

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। देवरिया में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

24 May 2020, 10:55 PM

चंडीगढ़ में आज कोरोना के 36 नए केस सामने आए

24 May 2020, 10:12 PM

झारखंड में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं

24 May 2020, 9:59 PM

आंध्र प्रदेश में 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई से शुरू होगी हवाई सेवा


24 May 2020, 9:47 PM

राजस्थान में कोरोना के आज 286 नए मामले सामने आए, 3 लोगों की मौत हुई

24 May 2020, 9:34 PM

मध्यप्रदेश में 294 नए कोरोना के केस सामने आए, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है


24 May 2020, 9:33 PM

हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़कर 1184 पहुंच गए हैं

24 May 2020, 9:32 PM

कोरोना पॉजिटिव पाया गया तिहाड़ जेल का एक स्टाफ


24 May 2020, 9:21 PM

चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पंजाब के सभी हवाई यात्रियों को आने पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा

24 May 2020, 9:08 PM

विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के हवाई अड्डों से 26 मई से घरेलू उड़ानें संचालित करने की अनुमति

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) अधिकारी ने बताया कि विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के हवाई अड्डों से 26 मई से घरेलू उड़ानें संचालित करने की अनुमति है।


24 May 2020, 8:59 PM

झारखंड के पूर्व मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र सिंह का निधन, हेमंत ने जताया शोक

झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का रविवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। राजेंद्र सिंह वर्तमान में झारखंड की बेरमो सीट से विधायक थे। सिंह के परिजनों के मुताबिक, इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया। कई दिनों तक दिल्ली में इलाज के बाद रविवार को उनका निधन हो गया।

24 May 2020, 8:35 PM

तेलंगाना में कोरोना के 41 नए मामले,4 और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 1854 हुई


24 May 2020, 8:33 PM

तेलंगाअहमदाबाद में कोरोना के 279 नए मामले, 28 और लोगों की मौत

24 May 2020, 8:21 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना में कोरोना के 394 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 14063 हुई


24 May 2020, 8:18 PM

उत्तराखंड के सभी 13 जिले ऑरेंज जोन घोषित

24 May 2020, 8:17 PM

पश्चिम बंगाल  में कोरोना के 208 नए केस, 3 और लोगों की मौत, कुल 3667 लोग संक्रमित


24 May 2020, 8:16 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 52 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1621 हुई

24 May 2020, 8:09 PM

जम्झामरखंड में कोरना के 10 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 363 हुई


24 May 2020, 8:08 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 19 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 317 हुई

24 May 2020, 7:51 PM

सीआरपीएफ के 9 और जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 359 जवानों में संक्रमण


24 May 2020, 7:50 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 27 नए मामले, 2 और लोगों की मौत

24 May 2020, 7:47 PM

उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 21न ए मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 345 हुई


24 May 2020, 7:26 PM

पंजाब में आज कोरोना के 15 नए केस, राज्य में कुल 122 मामले ही एक्टिव

24 May 2020, 7:13 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 3041 नए केस आए सामने, 58 और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 50000 के पार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50000 को पार कर गया है। आज कोरोना के 3041 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से 58 और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह यहां मरने वालों की कुल संख्या 1635 हो गई है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 50231 हो गई है। आज 1196 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं।


24 May 2020, 7:11 PM

गोवा में कोरोना के 11 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 66 हुई

24 May 2020, 6:43 PM

गोवा एयरपोर्ट पर स्वच्छता प्रक्रिया और अन्य तैयारियां चल रही हैं,

गोवा एयरपोर्ट पर स्वच्छता प्रक्रिया और अन्य तैयारियां चल रही हैं, कल से देश भर में घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू होगा।


24 May 2020, 6:41 PM

सीएम योगी ने बताया कि यूपी में माइग्रेशन कमिशन बनाया जाएगा

सीएम योगी ने बताया कि यूपी में माइग्रेशन कमिशन बनाया जाएगा, इसमें प्रवासी मजदूरों को काम देने का प्लान तैयार किया जाएगा।

24 May 2020, 6:33 PM

महाराष्ट्र सरकार मुंबई से घरेलू उड़ानों के लिए हर रोज 25 टेक ऑफ और 25 लैंडिंग की अनुमति देने पर सहमत हुई है

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई से घरेलू उड़ानों के लिए हर रोज 25 टेक ऑफ और 25 लैंडिंग की अनुमति देने पर सहमत हुई है। यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में विवरण और दिशानिर्देश जारी करेगी।


24 May 2020, 6:33 PM

चेन्नई में कोरोनां के 587 नए मामले सामने आए हैं

24 May 2020, 6:06 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अब तक 195 मामले सामने आ चुके हैं

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की कुल मामले 195 तक पहुंच गए हैं। इसमें 129 सक्रिय, 59 डिस्चार्ज और 3 मौतें शामिल हैं।


24 May 2020, 5:59 PM

असम में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं

24 May 2020, 5:51 PM

यूपी के देवरिया में एक साथ मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 51

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। देवरिया में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने की है।


24 May 2020, 5:47 PM

कर्नाटक के टूरिज्म मिनिस्टर सी टी रवि ने कहा- कल से घरेलू फ्लाइट्स शुरू हो रही हैं, इसके कुछ नियम तय किए गए हैं

कर्नाटक के टूरिज्म मिनिस्टर सी टी रवि ने बताया कि कल से घरेलू फ्लाइट्स शुरू हो रही हैं। यात्रियों के ठहरने के लिए होटल खोलने की इजाजत होगी। इसके कुछ नियम तय किए गए हैं।

24 May 2020, 5:39 PM

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मार्च 2020 से मई 2020 के बीच 2789 करोड़ रुपये ऋण को मंजूरी दी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मार्च 2020 से मई 2020 के बीच लगभग 1 लाख लाभार्थियों को कृषि, स्वयं सहायता समूह (SHG), खुदरा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय के तहत 2789 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी है।


24 May 2020, 5:39 PM

तमिलनाडु: चेन्नई में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

24 May 2020, 5:17 PM

कांग्रेस ने गुजरात की स्वास्थ्य प्रणाली को बताया बीमा

कांग्रेस ने रविवार को गुजरात की स्वास्थ्य प्रणाली को बीमार बताते हुए गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी आलोचना की। दोनों नेताओं का गृहराज्य गुजरात है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “आज हमारे पास स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (राज्य में) नहीं है। हमारे पास एक बीमार प्रणाली है। कोविड संकट से निपटने में गुजरात सरकार की अक्षमता से पता चलता है कि यह क्षीण आत्मविश्वास और अल्प-प्राप्ति (अधिक सफलता न मिलना) के अलावा दुर्बल है।”

उन्होंने कहा, “मोदी के गृहराज्य में और शाह के निर्वाचन क्षेत्र के हिस्से में चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा को देश के ध्यान में लाना मेरा दुखद कर्तव्य है। (अहमदाबाद के चार विधानसभा क्षेत्र गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में आते हैं)“


24 May 2020, 5:14 PM

आज केरल में 53 और लोग #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं

आज केरल में 53 और लोग #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या अब 322 हो गई है।

24 May 2020, 5:02 PM

चंडीगढ़ में कोरोना के अब तक 238 केस आ चुके हैं सामने


24 May 2020, 4:42 PM

महाराष्ट्र: नांदेड़ में साधु की हत्या का आरोपी गिरफ्तरा

24 May 2020, 4:39 PM

रेलवे ने अब तक 2818 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं: रेल मंत्रालय

रेल मंत्रालय ने बताया कि रेलवे ने अब तक 2818 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें 565 ट्रेनें आज चल रही हैं, जबकि 60 ट्रेनें चलने वाली हैं, 2253 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं।


24 May 2020, 4:22 PM

BSF में 24 घंटे में कोरोना के 2 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 296 हुई

सुरक्षा बलों पर कोरोना की मार जारी है। पिछले 24 घंटे में बीएसएफ में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ बीएसएफ में कुल संक्रमितों की संख्या 296 हो गई है। 112 केस फिलहाल सक्रिय हैं।

24 May 2020, 4:05 PM

केरल के वायनाड में 53 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, कैंसर से भी था पीड़ित


24 May 2020, 4:03 PM

यूपी: कोरोना आइसोलेशन वार्ड में फोन इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने वाला फैसला योगी सरकार ने वापस लिया

उत्तर प्रदेश सरकार ने उस आदेश को वापस ले लिया जिसमें कोरोना अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

24 May 2020, 3:37 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 53 नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 298 हुई


24 May 2020, 3:17 PM

कोरोना महामारी के बाद हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी: चीन के विदेश मंत्री

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद हमारी अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत और लचीला बन जाएगी और हमारे लोग अधिक एकजुट और आश्वस्त होंगे।

24 May 2020, 2:52 PM

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बोले- 31 मई तक खत्म हो जाएगा लॉकडाउन ये नहीं कह सकता

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम यह नहीं कह सकते कि 31 मई तक लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। हमें देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ें। आने वाला समय महत्वपूर्ण है, क्योंकि वायरस तेजी से बढ़ रहा है। मैं मेडिकल टीम के साथ हर परिस्थिति में होने का भरोसा दिलाता हूं।”


24 May 2020, 2:32 PM

राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 52 नए केस आए सामने

राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना वायरस के 100 नए मामले सामने आए हैं, राजस्थान में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,894 हो गई।

24 May 2020, 2:11 PM

हरियाणा में कोरोना के 21 नए केस आए सामने


24 May 2020, 2:10 PM

गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट को सैनिटाइज किया गया

24 May 2020, 2:08 PM

लुधियाना: गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में लंगर सेवा करने वाले 11 सेवादारों को 25 लाख का मुफ्त चिकित्सा बीमा दिया गया

पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा के प्रयासों से लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में लंगर सेवा करने वाले 11 सेवादारों को 25 लाख रुपये का मुफ्त चिकित्सा बीमा दिया गया।


24 May 2020, 1:49 PM

पुडुचेरी में तापमान 30 मई तक 37 से 39 डिग्री के बीच पहुंचने का अनुमान

24 May 2020, 1:47 PM

राजस्थान के चूरू में 47 डिक्री पहुंचा पारा


24 May 2020, 1:41 PM

राजस्थान के बीकानेर में 45 डिग्री तक पहुंचा पारा

24 May 2020, 1:22 PM

दिल्ली में कोरोना कंटोनमेंट जोन कि संख्या 87 हुई

दिल्ली में हाउस नंबर 600-800 हरि नगर, रानी बाग के अलावा, स्ट्रीट नंबर 8 शास्त्री पार्क से दो घरों को मिलाकर दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की संख्या 87 हो गई। अब तक 41 जोन्स को डी-कंटेन्ड कर दिया गया है।


24 May 2020, 1:16 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 66 नए केस आए सामने

24 May 2020, 1:11 PM

दिल्ली में कोरोना के 508 नए केस के साथ कुल मरीजों की संख्या 13,418 हुई


24 May 2020, 1:04 PM

दिल्ली में 26 मई को 46 डिग्री तापमान रहने का अनुमान: मौसम विभाग

दिल्ली से समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। हर दिन पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में और झुलसाने वाली गर्मी पड़ने वाली है। दिल्ली में 26 मई को 46 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है। साथ ही लू चलने का भी अनुमान है।

24 May 2020, 1:03 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 191 हुई


24 May 2020, 12:59 PM

ओडिशा लौट रहे प्रवासियों को 14 दिन तक रहना होगा क्वारंटाइन

24 May 2020, 12:39 PM

मणिपुर में कोरोना के तीन नए केस आए सामने

राज्य में आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए। इसे मिलाकर राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 32 हो गई है।


24 May 2020, 12:39 PM

असम में कोरोना के चार नए केस आए सामने

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया, “राज्य में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें तेजपुर क्वारंटाइन सेंटर में 2 चिरांग से, 2 जोरहाट से चेन्नई से यात्रा के इतिहास के साथ। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 350 है।”

24 May 2020, 12:31 PM

अम्फान तूफान के बाद कोलकाता में राहत कार्य जारी

अम्फान तूफान से मची तबाही के बाद राहत कार्य में जुटे साउथ कोलकाता के पूर्णोदास रोड इलाके में कैप्टन विक्रम ने कहा, “कोलकाता में चक्रवात की वजह से बहुत सारे पेड़ उखड़ गए हैं और बिजला के तारे गिर गए हैं। इन्हें हटाकर हम रास्ते साफ कर रहे हैं। हमारी चार-पांच टीमें कोलकाता में तैनात हैं। हम जल्द ही काम खत्म कर लेगें। हमारे पास सारे अत्याधुनिक औजार मौजूद हैं।”


24 May 2020, 12:25 PM

अगले पांच दिनों में तापमान का बढ़ना जारी रहेगा: मौसम विभाग

24 May 2020, 12:22 PM

यूपी: हापुड़ में एनएच-9 पर पुलिस की जीप हादसे का शिकार, तीन की मौत, 6 घायल

यूपी के हापुड़ जिले सिंभावली थाना क्षेत्र के एनएच-9 पर दो गाड़ियों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अपहृत युवती की बरामदगी कर लौट रही थी और हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक पुलिस कर्मी, ड्राइवर और अपहरणकर्ता की मौत हो गई। युवती समेत 6 लोग घायल। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


24 May 2020, 12:15 PM

महाराष्ट्र: नांदेड़ में आश्रम में मिला साधु का शव

महाराष्ट्र के नांदेड़ के उमरी में देर रात आश्रम में एक साधु का शव मिला है। नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर ने इस बा की जानकारी दी है।

24 May 2020, 12:06 PM

झारखंड: जमशेदपुर में कोरोना के तीन नए मामले आए सामने

झारखंड के जमशेदपुर में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। झारखंड में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 353 हो गई है।


24 May 2020, 11:56 AM

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में 87 पुलिस कर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में राज्य के 87 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 1,758 हो गई है, इनमें से 18 की कोरोना वायरस से मौत हुई है और 673 ठीक हो चुके हैं।

24 May 2020, 11:26 AM

मुंबई से राजधानी एक्सप्रेस से गोवा पहुंचे 11 यात्रियों में हुई कोरोना की पुष्टि

मुंबई से कल राजधानी एक्सप्रेस से गोवा पहुंचे 11 यात्रियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही गोवा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 50 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी है।


24 May 2020, 11:21 AM

लखनऊ: सीएम योगी ने कोविड-19 की टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक की

लखनऊ में कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक की।

24 May 2020, 11:01 AM

ओडिशा में कोरोना वायरस के 67 नए केस आए सामने


24 May 2020, 10:57 AM

एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट 93 लोगों को लंदन से इंदौर लेकर पहुंची

24 May 2020, 10:15 AM

जम्मू-कश्मीर में ईद के मौके पर कोरोना की वजह से मस्जिदें बंद, लोगों ने घर पर अदा की नमाज


24 May 2020, 10:00 AM

मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया

24 May 2020, 9:54 AM

केरल में अदा की गई ईद की नमाज

केरल के मलप्पुरम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर लोगों ने ईद की नमाज अपने घरों पर ही अदा की। लोग लॉकडाउन और जारी किए गए सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।


24 May 2020, 9:37 AM

राजस्थान में कोरोना के 52 नए केस आए सामने

राजस्थान में आज कोरोना के 52 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 6794 है।

24 May 2020, 9:36 AM

कर्नाटक: पूर्ण लॉकडाउन के दौरान हुबली के रानी चेन्नम्मा सर्कल सुनसान दिखा

कर्नाटक में हुबली के रानी चेन्नम्मा सर्कल में पूर्ण लॉकडाउन के चलते सारा इलाका सुनसान दिखा। इलाके में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी हैं।


24 May 2020, 9:34 AM

जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन के बीच आज मनाई जा रही है ईद

24 May 2020, 9:13 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6767 नए केस आए सामने, 147 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 6767 नए केस सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,868 हो गई है। अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है।


24 May 2020, 9:10 AM

यूपी: मुरादाबाद के बुध बाजार में एक गोदाम में भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

24 May 2020, 9:08 AM

दिल्ली: ईद से एक दिन पहले जामा मस्जिद इलाके में खरीदारी करते दिखे लोग


24 May 2020, 8:50 AM

बेंगलुरु में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सड़कें सुनी दिखीं

24 May 2020, 8:39 AM

कर्नाटक के कलबुर्गी में आज पूरी तरह लॉकडाउन

कर्नाटक के कलबुर्गी में आज पूरी तरह लॉकडाउन है। अधिकारियों के निर्देशानुसार 31 मई तक हर रविवार को कलाबुर्गी में पूरी तरह से लॉकडाउन सुनिश्चित करवाया जाएगा।


24 May 2020, 8:24 AM

कोरोना महामारी में हमें सरकार से नहीं मिल रही मदद: ऑटो चालक, देहरादून

उत्तराखंड के दहरादून में एक ऑटो चालक ने कहा, “दो दिन हो गए हैं बोनी नहीं हुई है। कोई सवारी नहीं है, कोई काम ही नहीं है। अब दिहाड़ी तो छोड़ो खाने के लाले पड़े हैं। सरकार कह रही है सुविधा दी है पर हमें कोई सुविधा नहीं मिली है। ढाई महीने बाद घर से निकले हैं पर जेब में ढाई रुपए नहीं है।”

24 May 2020, 8:17 AM

यूपी: कानपुर के मूलगंज थाना इलाके में एक मकान में आग, पाया गया काबू

उत्तर प्रदेश के कानपुर के मूलगंज थाना के एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यहां शादी के कार्ड, मच्छरदानी और छाते का बड़ा गोदाम भी था। लगभग एक दर्जन लोगों की जान बचाई गई है।


24 May 2020, 8:12 AM

केरल में आज मनाई जा रही ईद, लोग घरों में पढ़ेंगे नमाज

केरल में ईद आज मनाई जा रही है। लॉकडाउन के चलते कोच्चि की जुमा मस्जिद बंद है। लोग अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा करेंगे।

24 May 2020, 8:10 AM

दिल्ली: ओखला सब्जी मंडी में समाजिक दूरी का उल्लंघन

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच गाजीपुर सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते दिखे।


24 May 2020, 7:59 AM

अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घटे में 1127 लोगों की मौत, अब तक करीब 1 लाख की गई जान

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,127 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 97,048 तक पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia