दिल्ली विधानसभा परिसर के बाहर आतिशी का AAP नेताओं के साथ प्रदर्शन, कहा- परिसर में नहीं जाने दे रही पुलिस
आतिशी ने कहा कि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में जाने से रोक दिया गया है। वे कह रहे हैं कि उन्हें स्पीकर से आप विधायकों को गेट पर रोकने के आदेश मिले हैं। देश के पूरे संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ विधानसभा परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आतिशी ने कहा कि अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस, AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दे रही है।
प्रेस से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि "पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में जाने से रोक दिया गया है। वे कह रहे हैं कि उन्हें स्पीकर से आप विधायकों को गेट पर रोकने के आदेश मिले हैं। देश के पूरे संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।"
25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया था। पार्टी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री कार्यालय से बीआर अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हो हटा दिया गया है। आतिशी ने कहा था कि इन तस्वीरों की जगह पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है। उन्होंने मांग की थी कि दिल्ली सीएम कार्यालय में तुरंत अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाए। हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया था। अब इन विधायकों को सदन में घुसने नहीं दिया जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia