सावधान! देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने

देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 28,857 हो गए हैं। अब तक देश में कोरोना के 4,31,90,228 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5,24,715 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 4,26,36,710 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। कोरोना संक्रमितों संख्या में एक बार फिर बड़ी उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के के 5,233 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 3,345 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,714 नए मामले सामने आए थे, 2,513 लोग डिस्चार्ज हुए थे और कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई थी।

देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 28,857 हो गए हैं। अब तक देश में कोरोना के 4,31,90,228 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5,24,715 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 4,26,36,710 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Jun 2022, 9:25 AM