सावधान! यूपी में कोरोना ने फिर पकड़ी डरावनी रफ्तार, 24 दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या में हुआ 5 गुना तक इजाफा

नए मामलों के साथ लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 895 हो गई है। आंकड़ों के लिहाज से लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीज प्रदेश के कुल केस लोड के करीब 25 प्रतिशत हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों में लखनऊ बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर डरावनी रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 दिन में कोरोना संक्रमण के केस बढ़कर पांच गुना हो गए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 627 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3536 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में नए कोरोना मामलों के लिहाज से राजधानी लखनऊ शीर्ष पर रही। लखनऊ में ही 627 में से 160 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले का नंबर आता है। गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के 134 नए मामले दर्ज किए गए।

नए मामलों के साथ लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 895 हो गई है। आंकड़ों के लिहाज से लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीज प्रदेश के कुल केस लोड के करीब 25 प्रतिशत हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों में लखनऊ बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।

आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में जून महीने में ही 24 दिन के अंदर ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में करीब पांच गुना तक इजाफा हुआ है। इसी दौरान लखनऊ में भी सक्रिय मरीज पांच गुना बढ़े हैं। 1 जून को प्रदेश में कोरोना के 850 सक्रिय केस थे जो 24 जून को बढ़कर 3536 हो गए हैं। लखनऊ में 1 जून को 109 सक्रिय मरीज थे जो अब बढ़कर 895 हो गए हैं। ऐसे में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia