सावधान! दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार, आंधी और बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मई से लेकर 4 मई तक बारिश के चलते मौसम के चलते कई राज्यों में मौसम सुहावना बना रहेगा।

दिल्ली-NCR में बारिश (Getty Images)
दिल्ली-NCR में बारिश (Getty Images)
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार और सोमवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मई से लेकर 4 मई तक बारिश के चलते मौसम के चलते कई राज्यों में मौसम सुहावना बना रहेगा।

राज्यों के हाल

वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मई तक तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा केरल में भी अगले 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के साथ हवाएं चलने का आसार है। वहीं जयपुर में कहीं-कहीं ओला गिरने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओला गिरने के आसार है।


मौसम विभाग के मुताबिक, एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।  उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia