दिल्ली के लोगों पर महंगाई की मार, बढ़ गया ऑटो का किराया, जानिए कितना पड़ा जेब पर बोझ

दिल्ली में ऑटो से सफर करने वाले लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बढ़ा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने ऑटो के किराए में बढ़ोतरी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद आज से ऑटो का सफर करना महंगा हो गया है। किराए में यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

दिल्ली के लोगों पर महंगाई की मार, बढ़ गया ऑटो का किराया, जानिए कितना पड़ा जेब पर बोझ

ऑटो से सफर करने वाले लोगों को हर किलोमीटर के लिए 9.50 रुपए का भुगतान करना होगा। जो अभी तक यह 8 रुपए प्रति किलोमीटर था। अब यात्रियों को पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि इससे पहले 2 किलोमीटर के लिए 25 रुपए का भुगतान करना पड़ता था।

दिल्ली के लोगों पर महंगाई की मार, बढ़ गया ऑटो का किराया, जानिए कितना पड़ा जेब पर बोझ

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने ऑटो चालकों को तोहफा देते हुए जाम में फंसने पर यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। नई अधिसूचना के अनुसार अब जाम में फंसने पर हर एक मिनट के लिए 75 पैसे अतिरिक्त किराया देना होगा। इसके अलावा सामान के लिए साढ़े सात रुपए अलग से देने होंगे। इस प्रकार पहले के मुकाबले अब लोगों को करीब 18 फीसदी ज्‍यादा किराए का भुगतान करना होगा।

दिल्ली के लोगों पर महंगाई की मार, बढ़ गया ऑटो का किराया, जानिए कितना पड़ा जेब पर बोझ

नाइट चार्ज और लगेज चार्ज के स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नाइट चार्ज पहले की तरह रात 11 से सुबह 5 बजे तक 25 पर्सेंट एक्सट्रा लगेगा। वहीं लगेज चार्ज 7.50 रुपये एक्सट्रा वसूला जाएगा।

दिल्ली के लोगों पर महंगाई की मार, बढ़ गया ऑटो का किराया, जानिए कितना पड़ा जेब पर बोझ

दिल्ली सरकार ने ऑटो के किराए में 6 साल बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले 2013 में ऑटो का किराया बढ़ाया गया था। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए किराए को लेकर फेयर चार्ट तैयार कर लिए गए हैं। जब तक मीटर नए किराए के हिसाब से अपडेट नहीं हो जाते, तब तक इस चार्ट के आधार पर नया किराया लिया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Jun 2019, 11:10 AM