यूपी: अवतार सिंह भडाना फिर उतरे मैदान में, कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कहा लड़ेंगे जेवर से चुनाव

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा-आरएलडी के प्रत्याशी अवतार सिंह भडाना फिर चुनावी मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने सुबह कहा था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं और चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन शाम को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फिर मैदान में जुट गए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सपा-आरएलडी गठबंधन ने राहत की सांस ली है। गठबंधन के उम्मीदवार अवतार सिंह भडाना ने ऐलान किया है कि वे चुनावी मैदान में उतरेंगे और जेवर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। बताया गया है कि भडाना की आरटीपीसीआईर टेस्ट रिपोर्ट निगेविटव आई है। इसके बाद उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान किया है।

गुरुवार सुबह भड़ाना ने कहा था कि उन्हें ऐसा लगा कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं। इसके बाद उन्होंने पार्टी को कहा कि वे लोगों को खतरे में नहीं डालना चाहते और पार्टी से उनकी जगह जेवर से किसी और को टिकट देने का आग्रह किया था। देर शाम अवतार सिंह भडाना को दिल्ली लाया गया जहां उनकी कोरोना जांच हुई और रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अवतार सिंह भडाना को उत्तर प्रदेश के नामी गुज्जर नेताओं में गिना जाता है। 2017 के विधानसभा चुनाव में वे मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

वे इसी 12 जनवरी को बीजेपी छोड़कर लोकदल में शामिल हो गए थे, जिसके बाद आरएलडी और सपा गठबंधन ने उन्हें गौतमबुद्धनगर की जेवर सीट से उम्‍मीदवार बनाया था। नामांकन के बाद उन्‍होंने सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia