आजम खान की पत्नी और बेटे ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर, दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में कोर्ट ने वारंट किया था जारी

दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम खान के विरुद्ध एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की पत्नी डॉ। तजीन फात्मा और बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम ने रामपुर की एक विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। आपको बतादें, स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

जानकारी के मुताबिक दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम खान के विरुद्ध एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

दरअसल, बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में आज सुनवाई हुई थी। वहीं आजम खान बीते दो सालों से सीतापुर जेल में बंद है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia