शेख हसीना की बढ़ेंगी मुश्किलें? बांग्लादेश ने इंटरपोल से हसीना और 11 अन्य के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपली की

बांग्लादेश में पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शन के बाद अवामी लीग की सरकार गिर गई थी और 77 वर्षीय हसीना भारत चली गईं थीं और वह तब से ही वहां रह रही हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश पुलिस के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) ने इंटरपोल से अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की है। मीडिया में शनिवार को जारी एक खबर में यह जानकारी दी गई।

बांग्लादेश में पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शन के बाद अवामी लीग की सरकार गिर गई थी और 77 वर्षीय हसीना भारत चली गईं थीं और वह तब से ही वहां रह रही हैं। 

बांग्लादेश के अंग्रेजी समाचार पत्र 'डेली स्टार' ने सहायक महानिरीक्षक (मीडिया) इनामुल हक सागोर के हवाले से बताया कि एनसीबी अदालतों, सरकारी अभियोजकों या जांच एजेंसियों की अपील के आधार पर ऐसे अनुरोध करता है।

पुलिस मुख्यालय में सागोर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "ये आवेदन उन आरोपों के संबंध में दायर किया गया है, जो जांच के दौरान या जारी मामले की कार्रवाई में सामने आए हैं।"f

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia