बांग्लादेश में भूकंप से 3 लोगों की मौत, कई लोग घायल, भारत में भी महसूस हुए झटके, 5.7 रही तीव्रता
बांग्लादेश में भूकंप से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। भूकंप का केंद्र भले ही बांग्लादेश रहा हो, लेकिन झटके बंगाल के कई जिलों में भी महसूस किए गए। कोलकाता और अन्य कई जिलों में लोग दहशत के बाद घरों से बाहर निकल आए।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका और देश के दूसरे हिस्सों में शुक्रवार को 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।
भूकंप की वजह से ढाका के अरमानीटोला के कोसाइतुली इलाके में एक पांच मंजिला इमारत की ईंटों की बनी रेलिंग ढह गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दस घायल हुए। \
बता दें कि भूकंप का केंद्र भले ही बांग्लादेश रहा हो, लेकिन झटके बंगाल के कई जिलों में भी महसूस किए गए। कोलकाता और अन्य कई जिलों में लोग दहशत के बाद घरों से बाहर निकल आए।
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) लालबाग डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मलिक अहसान उद्दीन सामी ने कहा, "हमें फायर सर्विस और सिविल डिफेंस रेस्क्यू टीम ने बताया है कि अरमानीटोला के कोसाइतुली में एक पांच मंजिला इमारत से रेलिंग, बांस का मचान और मलबा आने-जाने वालों पर गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। एक और की हालत गंभीर है।”
बंशल पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर आशीष कुमार घोष ने कहा, "भूकंप के दौरान इमारत की रेलिंग गिरने से तीन पैदल चलने वालों की मौत हो गई। हमारी टीम ग्राउंड पर है। शवों को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन हम अभी तक दूसरों की पहचान नहीं कर पाए हैं।"
रिपोर्ट्स अनुसार जब इमारत गिरी तो पीड़ित वहां से गुजर रहे थे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और ने ढाका के मिटफोर्ड हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
बांग्लादेश के एक जाने-माने अखबार ने वहां के एक स्थानीय इमरान हुसैन के हवाले से बताया, "भूकंप आने के बाद, एक बिल्डिंग की छत पर लगा मोबाइल नेटवर्क टावर दूसरी बिल्डिंग पर गिर गया। टावर बिल्डिंग की बालकनी पर गिरा और मलबा वहां के कुछ स्थानीय लोगों पर गिर गया। इससे उन लोगों की मौत हो गई।"
वहां की स्थानीय मीडिया ने बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के हवाले से बताया कि भूकंप सुबह आया और इसका सेंटर नरसिंगडी जिले के माधबडी में था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
भूकंप की वजह से कई सेकंड तक धरती हिलती रही। इससे ढाका में कई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों से इमारतों में हल्की दरारें आने की खबरें आई हैं।
ये भी खबरें आ रही हैं कि बांग्लादेश के कई जिलों में झटके महसूस किए गए, जिनमें चांदपुर, निलफामारी, सीताकुंडा, सिराजगंज, नारायणगंज, पटुआखली, बोगुरा, बरिसाल और मौलवीबाजार शामिल हैं।