बैंक जाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें, आज हड़ताल है, जानिए किन बैंकों पर पड़ेगा असर और कौन-सी सेवाएं होंगी प्रभावित
UFBU की देशव्यापी बैंक हड़ताल के चलते बैंकों में जमा-निकासी, कस्टमर सर्विस और लोन से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में जान लीजिए कि किन सेवाओं पर हड़ताल का असर पड़ेगा और कौन से बैंकिंग काम आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं।

आज यानी मंगलवार (27 जनवरी 2026) को अगर बैंक में आपका काम है तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लटका मिले। दरअसल, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 27 जनवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया है, जिसका असर देशभर में बैंकिंग कामकाज पर आज पड़ सकता है।
क्यों बुलायी गई है देशव्यापी बैंक हड़ताल
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस, जो 9 बैंक यूनियनों की संयुक्त इकाई है, लंबे समय से हफ्ते में 5 दिन काम की मांग कर रहा है। यूनियनों का कहना है कि केंद्र सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के साथ इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।
यूनियनों के मुताबिक, अन्य सरकारी विभागों की तरह बैंक कर्मचारियों को भी दो दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए, ताकि बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस सुनिश्चित हो सके। इसी मांग को लेकर 23 जनवरी को चीफ लेबर कमिश्नर के साथ बैठक हुई थी, लेकिन समाधान न निकलने के बाद 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का फैसला लिया गया।
किन बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है असर
हड़ताल के चलते मंगलवार को सरकारी बैंक में सामान्य कामकाज बाधित हो सकता है। खास तौर पर वे सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है, जिनके लिए ग्राहकों को बैंक शाखा जाना पड़ता है। इनमें शामिल हैं:
नकद जमा कराने और निकासी का काम
बैंक ब्रांच में मिलने वाली कस्टमर सर्विस
लोन से जुड़े आवेदन और प्रक्रिया
दस्तावेजों का सत्यापन और अन्य ऑफलाइन बैंकिंग कार्य
यह असर मुख्य रूप से सरकारी और कुछ सहकारी बैंकों में देखने को मिल सकता है।
घर बैठे निपटा सकते हैं ये जरूरी बैंकिंग काम
बैंक हड़ताल के बावजूद ग्राहकों को पूरी तरह परेशान होने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर त्योहार या साप्ताहिक अवकाश के दौरान जैसे ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा लिया जाता है, वैसे ही मंगलवार को भी डिजिटल माध्यम काम आएंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं 24x7 चालू रहती हैं और इनके जरिए कई जरूरी काम घर बैठे किए जा सकते हैं, जैसे:
खाते से खाते में पैसे ट्रांसफर करना
बिल भुगतान और रिचार्ज
बैलेंस चेक करना
यूपीआई के जरिए भुगतान
सभी सरकारी और निजी बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।
एटीएम और UPI को लेकर राहत की खबर
हड़ताल का असर बैंक एटीएम या यूपीआई सेवाओं पर पड़ने की संभावना नहीं है। यानी ग्राहक एटीएम से नकद निकासी कर सकते हैं और डिजिटल पेमेंट भी सामान्य रूप से जारी रहेंगे।
निजी बैंकों में क्या इसका असर होगा?
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक समेत अन्य निजी बैंकों के कामकाज पर इस हड़ताल का असर होने की आशंका कम है। इसकी वजह यह है कि बैंक यूनियनों की इस हड़ताल में निजी बैंकों के कर्मचारी शामिल नहीं हैं। ऐसे में निजी बैंक ब्रांचों में सामान्य सेवाएं जारी रहने की संभावना है।
तैयारी के साथ निकलें, परेशानी से बचें
27 जनवरी की बैंक हड़ताल का असर मुख्य रूप से सरकारी बैंक शाखाओं की सेवाओं पर पड़ सकता है। अगर आपका काम ब्रांच से जुड़ा है, तो बेहतर होगा कि पहले से योजना बनाकर चलें। वहीं, डिजिटल बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई जैसी सुविधाएं आपकी काफी हद तक परेशानी कम कर सकती हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia