बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार आज, जूहु स्थित 'लाहिड़ी हाऊस' से निकलेगी अंतिम यात्रा, लोग कर सकेंगे अंंतिम दर्शन

खबरों के मुताबिक, सुबह 10.00 बजे के बाद जुहू के 'लाहिड़ी हाउस' से बप्पी दा का पार्थिव शरीर विले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान गृह के लिए खुले ट्रक में फूलों से सजाकर ले जाया जाएगा ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लाहिड़ी का आज अंतिम संस्कार किया जायेगा। खबरों के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे जूहु के लाहिड़ी हाउस से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। उनका बेटा और बहु अमेरिका से मुंबई पहुंच चुके हैं।

खबरों के मुताबिक, सुबह 10.00 बजे के बाद जुहू के 'लाहिड़ी हाउस' से बप्पी दा का पार्थिव शरीर विले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान गृह के लिए खुले ट्रक में फूलों से सजाकर ले जाया जाएगा ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें।

बता दें कि मंगलवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था। उनकी उम्र 69 साल थी। उनका मुंबई के जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में रात 11 बजे निधन हो गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia