बसंत पंचमी का त्योहार आज, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बंसत पंचमी पर देशवासियों को शुभकमाना दी है। देश के कई राज्यों में आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन से ही वसंत ऋतु की शुरूआत होती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

देश के कई राज्यों में आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन से ही वसंत ऋतु की शुरूआत होती है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। पुरानी मान्यता है कि आज के दिन ही मां सरस्वती का जन्म हुआ था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बंसत पंचमी पर देशवासियों को शुभकमाना दी है।


दूसरी ओर संगम नगरी प्रयागराज और वारणसी में माघ मेले के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान और दान का क्रम जारी है। इस बार बसंत पंचमी के मौके पर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और रवि योग का खास संयोग भी बन रहा है। बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की भी आराधना का विधान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia