छत्तीसगढ़: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा, धर्म परिवर्तन करने वालों का रुके आरक्षण और सरकारी सुविधाएं

छत्तीसगढ़ के बस्तर से बीजेपी सांसद दिनेश कश्यप से जब मीडिया ने उनके बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है। उन्होंने यह भी कहा अगर इस तरह का कोई कानून बन जाता है तो धर्म परिवर्तन में कमी आएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के बस्तर से बीजेपी सांसद दिनेश कश्यप ने देश में धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है। एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि आज धर्म परिवर्तन एक बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने कहा, “जो लोग धर्म परिवर्तन करते हैं, उन्हें आरक्षण और सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए।”

रैली में बयान देने के बाद बीजेपी सांसद दिनेश कश्यप बचाव के मुद्रा में दिखे। उनसे जब मीडिया ने उनके बयान के बार में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है। उन्होंने यह भी कहा अगर इस तरह का कोई कानून बन जाता है तो धर्म परिवर्तन में कमी आएगी। बीजेपी सांसद के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Jul 2018, 9:57 AM