BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर लगातार रखे हुए हैं निगरानी

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सौरव गांगुली को कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी रखे हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली को कोरोना होने की पुष्टि बीती रात को हुई। इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है।

बता दें कि इससे पहले साल की शुरुआत में भी खराब तबीयत होने के कारण सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस साल जनवरी में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia