लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को झटका, खुदरा के बाद थोक महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी

खुदरा महंगाई दर के बाद अब मोदी सरकार को थोक महंगाई के मोर्चे पर निराशा हाथ लगी है। फरवरी माह में थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ है। थोक महंगाई दर 2.76 फीसदी से 2.93 फीसदी पर आ गई है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चुनावी मौसम में थोक मंहगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को झटका लगा है। 2019 के फरवरी महीने में थोक मंहगाई 2.93 फीसदी रही जो जनवरी महीने में 2.76 फीसदी थी, जबकि फरवरी 2018 में महंगाई दर 2.74 फीसदी के स्तर पर थी। थोक महंगाई दर इंडेक्स में सभी कमोडिटिज की कीमतें फरवरी 2019 में 0.3 फीसदी बढ़ी हैं।

रोजमर्रा चीजें, ईंधन और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से फरवरी में थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ। सरकार ने गुरुवार को इसके आंकड़े जारी किए।

एक साल पहले फरवरी, 2018 में थोक मंहगाई दर 2.74 फीसदी रही थी। प्राथमिक वस्तुएं जैसे आलू, प्याज, फल और दूध की थोक महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 4.84 फीसदी हो गई। जनवरी में यह 3.54 प्रतिशत थी। ईंधन और बिजली सेगमेंट की थोक महंगाई दर जनवरी के 1.85 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर फरवरी में 2.23 फीसदी हो गई है। वहीं जनवरी, 2019 में यह आंकड़ा 3.54 फीसदी रहा था।

फरवरी में खुदरा महंगाई बढ़कर 2.57 फीसदी पर पहुंच गई। जनवरी में यह 1.97 फीसदी थी।औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जनवरी में घटकर 1.7 फीसदी हो गई थी। एक साल पहले समान महीने में यह 7.5 फीसदी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia