किसान और सरकार के बीच बातचीत से पहले राकेश टिकैत और सुखविंदर सिंह ने की ये मांग, सरकार को दी सलाह

किसानों और सरकार के बीच आज सातवें दौर की बैठक होनी है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आज की बैठक में किसान संगठन और केंद्र किसी ठोस समाधान पर पहुंचेंगे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है। इतने दिनों से जारी आंदोलन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इस विरोध प्रदर्शन में अबतक 40 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान दे दी है। इस बीच किसानों और सरकार के बीच आज सातवें दौर की बैठक होनी है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आज की बैठक में किसान संगठन और केंद्र किसी ठोस समाधान पर पहुंचेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत का एजेंडा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट रहेगा। तीन कृषि कानूनों की वापसी और MSP पर कानून बने। हम वापस नहीं जाएंगे।


किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती और MSP गारंटी का कानून नहीं आता तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं। 6 जनवरी को ट्रैक्टरों पर मार्च किया जाएगा, 7 जनवरी को देश को जगाने की कवायद शुरू होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia