Bengal Election LIVE: चुनाव आयोग ने किसी भी नेता के कूचबिहार जाने पर लगाई रोक, ममता ने जाने का किया था ऐलान

बंगाल चुनाव के चौथे चरण में कूचबिहार में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने किसी भी राजनीतिक दल के नेता के जिले में प्रवेश पर अगले 72 घंटे के लिए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। आज सीआईएसएफ की फायरिंग में 4 लोगों की मौत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने वहां जाने का ऐलान किया था।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
user

नवजीवन डेस्क

10 Apr 2021, 9:16 PM

चुनाव आयोग ने किसी भी नेता के कूचबिहार जाने पर लगाई रोक, ममता ने जाने का किया था ऐलान

बंगाल चुनाव के चौथे चरण में कूचबिहार में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने किसी भी राजनीतिक दल के नेता के जिले में प्रवेश पर अगले 72 घंटे के लिए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। बता दें कि आज सीआईएसएफ की फायरिंग में 4 लोगों की मौत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने वहां जाने का ऐलान किया था।

10 Apr 2021, 7:51 PM

बंगाल चुनाव में आज हुई हिंसा के बाद केंद्रीय बलों की और 71 कंपनियां तैनात करने का फैसला

10 Apr 2021, 7:19 PM

कूचबिहार हिंसा पर चुनाव आयोग ने DM-SP से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, दूसरी घटना में दो लोग हिरासत में

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने कहा कि हमने कूचबिहार जिले के सीतलकुची के मतदान केंद्र संख्या 126 के बाहर गोलीबारी की घटना को जिले के डीएम और एसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 285 के बाहर एक व्यक्ति की मौत के मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।


10 Apr 2021, 7:06 PM

WestBengalAssembly: चौथे चरण के लिए मतदान समाप्त, दक्षिण 24 परगना में पोलिंग बूथ नंबर 149 की तस्वीरें

10 Apr 2021, 5:47 PM

बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 5.24 बजे तक 75.93 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शाम 5:24 बजे तक 75.93% मतदान हुए हैं।


10 Apr 2021, 5:46 PM

हमने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में शनिवार को चार लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा।

10 Apr 2021, 5:41 PM

पश्चिम बंगाल: सीतलकुची में 2 अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत को लेकर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने EC से मुलाकात की


10 Apr 2021, 5:09 PM

गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं: ममता बनर्जी

सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं।

10 Apr 2021, 5:02 PM

कूच बिहार हिंसा पर TMC के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार हिंसा पर टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। आयोग से मुलाकात के बाद टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमको कहा कि हमने फाइनल रिपोर्ट मांगी है। जिला प्रशासन से हम अपना मेमोरेंडम भी देंगे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद हम कल काला दिवस मनाने जा रहे हैं। सौगत रॉय ने कहा कि हम संतुष्ट नहीं हैं, सही रिस्पांस नहीं मिला। इतनी बड़ी घटना घटी इसके लिए रिस्पांस ठीक नहीं है।


10 Apr 2021, 4:04 PM

चुनाव आयोग ने असम के चार बूथों पर फिर से चुनाव कराने का दिया आदेश

10 Apr 2021, 3:59 PM

बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3.39 बजे तक 66.76 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 3.39 बजे तक 66.76 फीसदी मतदान हुए हैं।


10 Apr 2021, 3:50 PM

एक आदमी की तबीयत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था: कोच बिहार के SP

कोच बिहार के SP ने कहा कि एक आदमी की तबीयत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था। उस समय अफवाह फैल गई कि CISF ने उसे मारा-पीटा है। गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल
छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की।

10 Apr 2021, 3:16 PM

बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13 फीसदी मतदान हुए हैं।


10 Apr 2021, 3:15 PM

कूच बिहार में 4 लोगों की मौत के बाद सितालकुची में EC ने बंद कराई वोटिंग

10 Apr 2021, 2:43 PM

'कूच बिहार में गोलीबारी के खिलाफ TMC कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के हर ब्लॉक और वार्ड में प्रदर्शन करेंगे'


10 Apr 2021, 2:22 PM

कूच बिहार की घटना पर एसपी का सामने आया बयान, बताया किसने और क्यों की फायरिंग

कूच बिहार की घटना पर कूचबिहार के एसपी ने कहा, एक आदमी की तबियत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था। उस समय अफवाह फैल गई कि CISF ने उसे मारापीटा है। गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल
छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की।”

एसपी ने बताया कि इस घटना में 4 स्थानीय ग्रामीणों की मौत हुई है। इनकी उम्र 22-25 साल है।

10 Apr 2021, 2:01 PM

TMC के आरोपों का CRPF ने किया खंडन

कूचबिहार में हुई घटना को लेकर CRPF ने साफ किया है कि कूचबिहार के सीतलकुची में बूथ संख्या-126 के बाहर ना तो CRPF की तैनाती थी और ना ही वो इस घटना में किसी तरह से शामिल है।


10 Apr 2021, 1:59 PM

सीएम ममता कल कूचबिहार में उस जगह का दौरा करेंगी, जहां आज फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल कूचबिहार में उस जगह का दौरा करेंगी, जहां आज फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई।

10 Apr 2021, 1:58 PM

कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने के आदेश: EC

चुनाव आयोग के मुताबिक, विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।


10 Apr 2021, 1:57 PM

बंगाल: बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मिलेगा

10 Apr 2021, 1:51 PM

पश्चिम बांगल की 44 सीटों पर दोपहर 1.37 बजे तक 52.89 फीसदी मतदान


10 Apr 2021, 1:22 PM

कूच बिहार की घटना पर EC ने मांगी रिपोर्ट, मतदान केंद्र संख्या 125 में मतदान स्थगित करने के आदेश

बंगाल के कूच बिहार में फायरिंग में चार लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग ने कहा, “विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 125 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।”

10 Apr 2021, 1:19 PM

CM ममता बोलीं- मतदान के बीच CRPF ने की 4 लोगों की हत्या, गृह मंत्री के निर्देश पर चल रही साजिश

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची (कूच बिहार) में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह एक और मौत हुई थी। CRPF मेरा दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है।”


10 Apr 2021, 12:53 PM

पश्चिम बंगाल: TMC का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मिलेगा

10 Apr 2021, 12:51 PM

जम्मू-कश्मीर: वन विभाग हांगुल की जनसंख्या को गिनने के लिए दाचीगाम में सेंसस कर रहा

वन विभाग कश्मीर में हांगुल की जनसंख्या को गिनने के लिए दाचीगाम में सेंसस कर रहा है। सेंट्रल डिविजन के वन्यजीव वार्डन ने बताया, ''हांगुल लुप्त होते जा रहे हैं। हर 2 साल पर हांगुल सेंसस होता है। इसमें उनकी जनसंख्या, स्वास्थ्य के बारे में पता करते हैं।''


10 Apr 2021, 12:23 PM

TMC ने कहा- केंद्रीय बलों की फयरिंग में 4 लोगों की हुई मौत, 4 लोग हुए घायल

तृणमूल कांग्रेस की नेता डोला सेन ने कहा, “केंद्रीय बलों ने दो बार गोलीबारी की। माथाभांगा (कूच बिहार) के ब्लॉक-1 में एक की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए, सीतलकुची ब्लॉक में 3 लोगों की मौत हुई और 1 घायल हुआ। केंद्रीय बल लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं, उन्होंने हदें पार कर दी हैं।”

10 Apr 2021, 12:11 PM

बंगाल में 5 जिलों की 44 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक करीब 44% मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 12 बजे तक 33.98 फीसदी मतदान हुए हैं।


10 Apr 2021, 11:34 AM

हुगली के रिशरा में मतदान केंद्र पर आईटीबीपी के जवान एक बुजुर्ग महिला की मदद करते दिखे

10 Apr 2021, 11:15 AM

बांगल की 44 सीटों पर सुबह 11.05 बजे तक 16.65 फीसदी मतदान


10 Apr 2021, 10:57 AM

दिनहाटा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नीतीश प्रामाणिक ने दिनहाटा के एक मतदान केंद्र में वोट डाला

10 Apr 2021, 10:46 AM

हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने किया हमला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया।


10 Apr 2021, 10:14 AM

प्रशांत किशोर टीएमसी के ताबूत में आखिरी कील ठोककर चले: बीजेपी नेता नीतिश प्रमाणिक

बीजेपी नेता नीतिश प्रमाणिक ने कहा, “प्रशांत किशोर को तो यह मानना ही पड़ेगा। मोदी जी सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। पहले भी कह चुका हूं कि प्रशांत किशोर टीएमसी के ताबूत में आखिरी कील ठोककर चले गए हैं। टीएमसी जो भी बची-खुची थी प्रशांत किशोर वो भी खत्म करके यहां से निकल चुके हैं।”

10 Apr 2021, 9:53 AM

बंगाल में 44 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9.40 बजे तक 15.85 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9:40 बजे तक 15.85 फीसदी मतदान हुए हैं।


10 Apr 2021, 9:42 AM

कूचबिहार के सितालकुची में टीएमसी और बीजेपी के समर्थक भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कूचबिहार के सितालकुची में टीएमसी और बीजेपी के समर्थक भिड़ गए है। झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है। हंगामे बढ़ता देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। फिलहाल मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

10 Apr 2021, 9:11 AM

पश्चिम बंगाल: बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया

पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया। उन्होंने कहा, “मतदान में सब कुछ ठीक चल रहा है,कोई गड़बड़ी नहीं है। हमने टीएमसी को भी वेबसाइट से फोटो लेकर दिखाया कि सब कुछ ठीक है। यहां से दीदी और टीएमसी को हटाना हमारी चुनौती है।"


10 Apr 2021, 9:03 AM

दक्षिण 24 परगना के कुलबेरिया धर्मताल में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर मतदान जारी है। दक्षिण 24 परगना के कुलबेरिया धर्मताल में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

10 Apr 2021, 8:44 AM

पश्चिम बंगाल: TMC उम्मीदवार रवींद्रनाथ घोष ने कूचबिहार के एक मतदान केंद्र में मतदान किया


10 Apr 2021, 8:34 AM

अलीपुरद्वार में मतदान करने आईं एक बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षा बल के जवान दिखे

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में मतदान करने आईं एक बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षा बल के जवान दिखे। बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

10 Apr 2021, 8:21 AM

पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सौरव चक्रवर्ती ने वोट डाला


10 Apr 2021, 8:07 AM

TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, धांधली का लगाया आरोप

टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर बीजेपी के गुंडे बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। टीएमसी ने चुनाव आयोग से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

10 Apr 2021, 7:51 AM

पश्चिम बंगाल: दक्षिण-24 परगना में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी


10 Apr 2021, 7:42 AM

दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सौमी हटी ने अपना वोट डाला

10 Apr 2021, 7:33 AM

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के मतदाताओं से मतदान की अपील की

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “आज पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मेरा प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 'सोनार बांग्ला' के लिए भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं।”


10 Apr 2021, 7:30 AM

दिनहाटा के कूच बिहार में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में आज 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दिनहाटा के कूच बिहार में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे हैं।

10 Apr 2021, 7:17 AM

अलीपुरदौर के पुलिंग बूथ 195, 196 और 196-A पर वोट डालने के लिए लोग लाइन में लगे


10 Apr 2021, 7:02 AM

बंगाल में चौथे चरण की 44 सीटों पर मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे वोट

10 Apr 2021, 6:50 AM

हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग लाइन में लगे

चौथे चरण के चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में लगे हैं। थोड़ी देर में वोटिंग होगी।


10 Apr 2021, 6:48 AM

बेहला पूर्व से बीजेपी उम्मीदवार पायल सरकार ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की

10 Apr 2021, 6:46 AM

अलीपुरद्वार विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में वोटिंग


10 Apr 2021, 6:29 AM

बंगाल में चौथे चरण की 44 सीटों पर थोड़ी देर में वोटिंग, मतदान की तैयारी पूरी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज चौथे चरण के लिए वोटिंग होगी। सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे। मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। इस चरण में 44 सीटों पर मतदान होने हैं। दक्षिण चौबीस परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 10 सीट, हावड़ा और कूच बिहार जिले की 9-9 और अलीपुर द्वार जिले की 5 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। कुल 373 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

चौथे चरण में हावड़ा के 9 निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल हैं। जिले की 9 सीटों में से हावड़ा पुलिस आयुक्त क्षेत्र में सात विधानसभा केंद्रों और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों के बीच दो केंद्र हैं। हावड़ा आयुक्तालय के बाली, शिवपुर, दोम्जुर, सांकराइल और ग्रामीण हावड़ा के पांचला, उलूबेरिया पूर्व केंद्रों में उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा और दक्षिण हावड़ा में वोटिंग होगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीआरपीएफ की सबसे ज्यादा 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में की गई हैं, जहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटनाएं ज्यादा देखी गई थीं। हावड़ा शहर में 99 त्वरित प्रतिक्रिया टीम, 16 रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड और 40 मोबाइल वैन तैनात किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 त्वरित प्रतिक्रिया टीम और 15 प्रतिक्रिया टीमें तैनात की गई हैं। संवेदनशील बूथों में स्थिति की निगरानी के लिए शहर में 3 ड्रोन और ग्रामीण में एक ड्रोन का इंतजाम किया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने कुछ ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया है जहां गड़बड़ी होने की आशंका हैं। ऐसे में उन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी। जिले के 9 केंद्रों में, बूथ की संख्या 3124, उम्मीदवारों की संख्या 93, मतदाता संख्या 2262017, मतदान कर्मचारी 14996 और रिजर्वर ऑफिसर 670 होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

/* */