बंगालः संदेशखाली मामले का मुख्य गवाह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, बेटे और ड्राइवर की मौत
यह हादसा तब हुआ जब भोलानाथ घोष बशीरहाट कोर्ट में शाहजहां के खिलाफ सीबीआई केस में गवाही देने जा रहे थे। परिवार और विपक्ष ने इसे "सोची-समझी साजिश" बताते हुए शाहजहां पर हत्या का आरोप लगाया है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा में आरोपी टीएमसी के निलंबित नेता शेख शाहजहां के खिलाफ मामलों के प्रमुख गवाहों में शामिल भोलानाथ घोष उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे में उनके बेटे और ड्राइवर की मौत हो गई। परिवार ने जेल में बंद शेख शाहजहां पर शक जताया है।
अधिकारी ने बताया कि बशीरहाट के नाजत थाना क्षेत्र में बोयरमारी पेट्रोल पंप के पास बसंती राजमार्ग पर हुए इस भीषण हादसे में घोष के बेटे सत्यजीत घोष (32) और उनकी कार के चालक शाहनूर मोल्ला (27) की मौत हो गई। भोलानाथ इस हादसे में घायल हैं और कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। यह हादसा तब हुआ जब वे बशीरहाट कोर्ट में शाहजहां के खिलाफ सीबीआई केस में गवाही देने जा रहे थे। परिवार और विपक्ष ने इसे "सोची-समझी साजिश" बताते हुए शाहजहां पर हत्या का आरोप लगाया है।
हादसा बसंती राजमार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें गवाह और उनका बेटा बैठे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के साथ कुछ दूर तक घिसटने के बाद राजमार्ग के किनारे स्थित जलाशय में जा गिरी। सत्यजीत घोष और मोल्ला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक को राजमार्ग के किनारे जलाशय के ऊपर खतरनाक तरीके से लटका पाया गया, जबकि दोषी चालक मौके से फरार हो गया।
भोला घोष और उनके बड़े बेटे बिश्वजीत घोष के मुताबिक ये कोई आम सड़क हादसा नहीं था। भोला ने कहा, "जिस तरह ट्रक कार से टकराई उससे शक लाजिमी है कि ये मुझे मारने की नीयत से किया गया था, इसलिए क्योंकि मैं इस केस का गवाह था। मैं हादसे के बाद कुछ देर तक भाव-शून्य रहा। सब कुछ पूर्व नियोजित सा लगा। मेरी यही प्रार्थना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले की ठीक-ठाक से जांच पड़ताल करे।"
गवाह के बड़े बेटे बिश्वजीत घोष ने ने दावा किया कि यह उनके पिता की हत्या का सुनियोजित प्रयास था। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के वरिष्ठ नेता शेख शाहजहां ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए जेल में बैठे-बैठे इस अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें शेख शाहजहां के दो करीबी गुर्गों पर शक है। हमें यकीन है कि मुस्लिम खान और सबिता रॉय ही इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड हैं। इन्होंने ही मेरे पिता को शाहजहां के खिलाफ बयान दर्ज न करने से रोकने की खातिर ये सबकुछ किया।
बशीरहाट जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि बुधवार दोपहर तक उन्हें इस मामले में गड़बड़ी का दावा करने वाली कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। बशीरहाट के एसपी हुसैन मेहदी रहमान ने बताया कि हादसे में घायल घोष को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद में उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेज दिए गए।
टीएमसी से निलंबित शेख शाहजहां अभी कई आरोपों में न्यायिक हिरासत में है, जिसमें पिछले साल संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की साजिश रचने, संदेशखाली में जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने और स्थानीय महिलाओं का यौन शोषण के आरोप शामिल हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia