बंगाल पुलिस ने माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी को किया गिरफ्तार, इतने लाख रुपये का था इनाम

सब्यसाची गोस्वामी की पुलिस और एनआईए को लंबे समय से तलाश थी। वह एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में था। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोस्ट वांटेड माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी को बंगाल पुलिस ने पुरुलिया में गिरफ्तार किया। माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी की पुलिस और एनआईए को लंबे समय से तलाश थी। वह एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में था। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसे पुरुलिया से गिरफ्तार किया गया है।

सब्यसाची माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य है। वर्ष 2022 में केंद्रीय जांच एजेंसी ने असम में कुछ माओवादी गतिविधियों का पता लगाया था। उन्होंने वहां कुछ माओवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे पूछताछ से पता चला है कि इस माओवादी गतिविधि के आयोजन के लिए सब्यसाची जिम्मेदार था। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। इसके बाद से इस माओवादी नेता का कोई पता नहीं चल पा रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia