बंगाल के दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 85 वर्ष की आयु में निधन, कोरोना से हो चुके थे संक्रमित

मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले कई महीनों से उनके स्वास्थ्य खराब चल रहा था और वह कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती थे। वह अक्टूबर की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी नहीं रहे। चटर्जी का रविवार को 85 वर्ष की अवस्था में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वो कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल में भर्ती थे। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता को करीब 40 दिन पहले कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार से उनके स्वास्थ्य का स्तर काफी नीचे गिर गया था।

खबरों के मुताबिक, वह अक्टूबर की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। 5 अक्टूबर को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। हालात बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया था, जिसके बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। अस्पताल में रहने के दौरान उनकी न्यूरोलॉजिकल हालत सबसे ज्यादा खराब हुई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */