बेंगलुरु भगदड़ः ज्यादातर घायलों को अस्पताल से मिली छुट्टी, RCB मृतकों के परिवारों को 10 लाख रूपये देगी

कोहली और टीम की एक झलक पाने के लिये लाखों की तादाद में प्रशंसक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास एकत्र हो गए थे जिससे वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पतालोंं में भर्ती कराया गया था।

बेंगलुरु भगदड़ः ज्यादातर घायलों को अस्पताल से मिली छुट्टी, RCB मृतकों के परिवारों को 10 लाख रूपये देगी
बेंगलुरु भगदड़ः ज्यादातर घायलों को अस्पताल से मिली छुट्टी, RCB मृतकों के परिवारों को 10 लाख रूपये देगी
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से घायल ज्यादातर लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस बीच आरसीबी ने हादसे में मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

आईपीएल-2025 चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टीम की आईपीएल खिताबी जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मारे गए 11 प्रशंसकों के परिवारों को दस-दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, ‘‘बेंगलुरू में कल हुए हादसे से आरसीबी परिवार दुखी है। आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों को दस-दस लाख रूपये आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।इसके अलावा आरसीबी केयर्स कोष भी बनाया जायेगा जिसके जरिये इस हादसे में घायल हुए प्रशंसकों की मदद की जायेगी।’’

विराट कोहली और टीम की एक झलक पाने के लिये लाखों की तादाद में प्रशंसक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गए थे जिससे वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालोंं में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्राधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ज्यादातर घायलों को आज छुट्टी दे दी गई है।

प्राधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों का इलाज अभी भी जारी है, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।बेंगलुरु के बोरिंग एंड लेडी कर्जन हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक टी केंपाराजू ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 10 में से आठ मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो अन्य का इलाज अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में घायल कुल 18 मरीजों का इलाज किया गया।


केंपाराजू ने बताया कि उनके अस्पताल में लाए जाने वाले ज्यादातर मरीजों को मामूली खरोंच, सांस लेने में तकलीफ और घबराहट की शिकायत थी। उन्होंने कहा, “हमारे अस्पताल में दो मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। इनमें से एक की पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि दूसरा 14 वर्षीय किशोर है, जिसे मामूली चोट आई है। पर चूंकि, चोट उसकी दाहिनी आंख के पास है, इसलिए उसे निगरानी में रखा गया है।”

किशोर की मां फरहीन ने बताया कि उसके बेटे को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। फरहीन ने कहा कि उसका बेटा डरा हुआ है और वह अभी भी समझ नहीं पा रहा है कि आखिर हुआ क्या था। किशोर के चाचा नवाज ने बताया कि परिजनों को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि वह आरसीबी की जीत के जश्न में शामिल होने के लिए जा रहा है। नवाज ने कहा, “उसने हमें सिर्फ इतना बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है। ऐसा लगता है कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम की ओर जा रहा था, तभी वह गिर गया और बेहोश हो गया। हमें अस्पताल से फोन आया कि उसे वहां भर्ती कराया गया है।”

वैदेही सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने बताया कि भगदड़ के बाद अस्पताल में कुल 16 मरीज लाए गए थे, जिनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया था, जबकि 12 अन्य को भर्ती कर लिया गया था। प्रवक्ता के मुताबिक, 10 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो अन्य को निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि दोनों मरीजों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वे गहरे सदमे में हैं और तंत्रिका तंत्र विभाग ने उन्हें निगरानी में रखा है।

इस भयंकर त्रासदी की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये गए हैं और अगले पंद्रह दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। टीम के खिताब जीतने के सिर्फ एक दिन बाद आनन-फानन में समारोह आयोजित करने के लिये आरसीबी की काफी आलोचना हो रही है चूंकि प्रशासन और पुलिस को इतने बड़े कार्यक्रम की सुरक्षा का इंतजाम करने के लिये समय ही नहीं मिल सका। बीसीसीआई सचिव देवीजीत सैकिया इंतजाम में चूक पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी, पुलिस और जिला प्रशासन के बीच उचित तालमेल की जरूरत पर भी जोर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia