उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से सावधान! फिर पसारने लगा पांव, राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 115 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में 4,576 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं। राज्य ने अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 36,07,12,517 डोज दी जा चुकी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान लगभग 119 लोग ठीक भी हुए हैं।

खबरों के मुताबिक, आलमबाग में 33 मामले, अलीगंज में 14, चिनहट में 14, सरोजिनी नगर में 10, एनके रोड में 9 और इंदिरा नगर में 3 मामले दर्ज किए गए।

राज्य में दिन के दौरान कुल 592 मामले दर्ज किए गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, राज्य में कुल 62,597 कोविड टेस्ट किया गया और अब तक कुल 12,09,03,551 सैंपल्स का परीक्षण किया गया है।

उत्तर प्रदेश में 4,576 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं। राज्य ने अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 36,07,12,517 डोज दी जा चुकी हैं। पात्र लाभार्थियों के लिए बूस्टर खुराक पर ध्यान केंद्रित करते हुए रविवार को राज्य की राजधानी में एक मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने कम से कम छह महीने या 26 सप्ताह पहले अपनी दूसरी डोज ली है, वे बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। डॉ. एम.के. लखनऊ में टीकाकरण के प्रभारी सिंह ने कहा, राज्य की राजधानी में 95 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia