भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में टेका मत्था, बोले- भाईचारे के लिए शुरू की है पदयात्रा
फतेहगढ़ साहिब में राहुल गांधी ने कहा कि वह (बीजेपी) एक जात को दूसरी जात से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और देश का माहौल बिगाड़ दिया है। हमने सोचा देश को मोहब्बत, एकता, भाईचारे का रास्ता दिखाना चाहिए।

कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से आज 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू हुई। पदयात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार को स्वर्ण मंदिर पहुंचा थे और यहां मत्था टेका था।
फतेहगढ़ साहिब में राहुल गांधी ने कहा कि वह (बीजेपी) एक जात को दूसरी जात से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और देश का माहौल बिगाड़ दिया है। हमने सोचा देश को मोहब्बत, एकता, भाईचारे का रास्ता दिखाना चाहिए। इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की।

राहुल गांधी ने कहा कि लोग यह कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता हजारों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। लेकिन मैं तो कहता हूं कि देश का हर किसान रोज पैदल चलता है, किसान हमसे ज्यादा पैदल चलता है।

'भारत जोड़ो यात्रा' को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। हजारों की संख्या में हर रोज लोग इस पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं। पदयात्रा में राहुल गांधी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोग पदयात्रा में शामिल हो रहे, राहुल गांधी से मिल रहे हैं और अपनी आवजा बुंलद कर रहे हें।
'भारत जोड़ो यात्रा' में ये आज का कार्यक्रम
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jan 2023, 9:17 AM