BHU कैंपस में बवाल: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठीचार्ज और पथराव से कई घायल, भारी पुलिस बल तैनात
बीएचयू कैंपस में एक छात्र को गाड़ी से टक्कर लगने के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन जल्द ही पथराव और लाठीचार्ज में बदल गया। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कैंपस में मंगलवार देर रात एक मामूली विवाद से शुरू हुआ तनाव अचानक हिंसा में बदल गया और हालात इस कदर बिगड़े कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। छात्रों की ओर से घंटों तक पथराव किया गया, जिससे पूरा परिसर दहशत में आ गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई थानों की पुलिस और पीएसी के जवान कैंपस में तैनात हैं।
कैसे भड़का विवाद?
घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब कैंपस में एक वाहन ने राजाराम हॉस्टल के एक छात्र को टक्कर मार दी। इस घटना को लेकर बिड़ला हॉस्टल के छात्र और अन्य छात्र विरोध जताने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के पास पहुँचे। छात्रों ने वहां आवेदन देने और अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तेज बहस शुरू हो गई, जिसने पलभर में ही माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
पथराव, तोड़फोड़ और अफरातफरी
बहसबाजी के कुछ ही मिनटों में हालात बेकाबू हो गए। बिड़ला चौराहे से लेकर एलडी गेस्ट हाउस तक छात्रों ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी। हाथों में डंडे और रॉड लिए छात्र पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करते रहे।
एलडी चौराहे पर सुरक्षाकर्मियों के लिए रखी कुर्सियाँ तोड़ दी गईं, वहीं सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की भी जानकारी है।
स्थिति जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड के काबू से बाहर हो गई तो बीएचयू प्रशासन ने तत्काल पुलिस को बुलाया। कुछ ही देर में दस चौकियों, पाँच थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी कैंपस में पहुँच गई। एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में पूरे विश्वविद्यालय परिसर में फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस का बयान
ACP गौरव कुमार ने बताया, “स्टूडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच झगड़े की सूचना पर हमें बुलाया गया था। हालात कुछ देर के लिए बिगड़े जरूर थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”
फिलहाल कैंपस शांत है, लेकिन तनाव बना हुआ है और सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हैं ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia