BKU नेता भूपिंदर मान ने SC की कमेटी से खुद को किया अलग, कहा- देश के लिए परेशानी खड़ा करने वाला है कृषि कानून

भूपिंदर सिंह मान से जारी एक बयान में इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से अलग करता हूं। कृषि कानून देश के लिए परेशानी खड़ा करने वाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन में अब एक और नया मोड़ आ गया है। पिछले 50 दिनों से जारी किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने SC की कमेटी से खुद को अलग कर लिया है।

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए जिस चार सदस्यीय कमेटी में उन्हें शामिल किया था, उससे उन्होंने खुद को अलग कर लिया है।

भूपिंदर सिंह मान से जारी एक बयान में इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से अलग करता हूं। कृषि कानून देश के लिए परेशानी खड़ा करने वाला है। इस मुद्दे पर हम बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का साथ देंगे। किसानों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */