देश के पहले रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर बड़ा हादसा, 50 टन का सीमेंट सेगमेंट क्रेन से गिरा

देश के पहले रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर मंगलवार को 50 टन वजनी सीमेंट सेग्मेंट क्रेन से गिर पड़ा। इसकी धमक से लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के पहले रीजनल रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार दोपहर करीब 50 टन वजनी सीमेंटेड सेगमेंट क्रेन से गिर पड़ा। करीब 15 फीट ऊंचाई से इतने भारी सीमेंटेड सेग्मेंट के सड़क पर गिरने से धरती कांप उठी और लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है। यह हादसा क्रेन का तार टूटने से हुआ। हालांकि यह सेगमेंट निर्धारित रिजर्व एरिया में ही गिरा जिससे किसी किस्म के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

लोगों ने बताया कि इतना भारी सेगमेंट जब गिरा तो धरती हिल गई और ऐसा लगा कि जैसे भूकंप आ गया हो। यह सेगमेंट दो पुलों को आपस में जोड़ने के लिए लगाया जा रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia