छत्तीसगढ़ के बस्तर में खदान धंसने से बड़ा हादसा, अब तक 7 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना मिले के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छुई में खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में दबने से अब तक 7 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर कहोराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिले के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

CSP विकास कुमार ने बताया, "यहां पर लोग काम कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। 7 में मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। हम अभी सटीक आंकड़ा नहीं बता सकते।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia