गणतंत्र दिवस पर आगरा में बड़ा हादसा, खुदाई के दौरान गिरे कई मकान, 4 साल की बच्ची की मौत, कई घायल

आगरा में गुरुवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान कई मकान भरभराकर ढह गए। इस भीषण हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आगरा में बड़ा हादसा हुआ है। धर्मशाला में चल रहे खुदाई कार्य के चलते कई मकान गिर गए हैं। मकान में मौजूद लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। खबरों के मुताबिक, मलबे में दबने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई है। मृतक बच्ची का नाम त्रुशाली शर्मा है। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। लोगों को निकलने का प्रयास जारी है। मौके पर आला अधिकारी मौजदू हैं। बताया जा रहा है कि खुदाई के चलते मकान गिरी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia