यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत, कई लोग फंसे

एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, "सुबह लगभग 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली। अभी तक 12 लोगों को निकाला है। हमें जानकारी मिली है कि 3-4 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बहुमंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। अभी कई लोग फंसे होने की संभावना है। बचाव अभियान चल रहा है।

एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, "सुबह लगभग 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली। अभी तक 12 लोगों को निकाला है। हमें जानकारी मिली है कि 3-4 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है, एनडीआरएफ की टीम जल्द मौके पर पहुंचेगी। जिन 12 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia