बिहार के औरंगाबाद में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, इलाके में मचा कोहराम!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्चों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।

बिहार के औरंगाबाद में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत।
बिहार के औरंगाबाद में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत।
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के औरंगाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। सलैया थाना इलाके में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। यह बच्चे तलाब में नहाने गए थे। नहाते समय बच्चे गहरे पानी में उतर गए। इसी दौरान डूब गए। तालाब में बच्चों की डूबने की खबर मिलते इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने बताया कि सभी शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों में सभी बच्चों की उम्र करीब 12 साल की थी।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्चों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia