बिहार के वैशाली में बड़ा हादसा! 25 लोगों से भरी नाव गंडक नदी में डूबी, दो की मौत

जिस समय गंडक में नदी में नाव डूबी उस समय करीब 25 लोग नाव पर सवार थे। यह लोग दाह संस्कार में हिस्सा लेने के लिए नाव से जा रहे थे। इसी दौरान नाव नदी में पलट गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के वैशाली में बड़ा हादसा हुआ है। लालगंज में गंडक नदी में लोगों से भरी एक नाव डूब गई है। दो लोगों की मौत की खबर है। दोनों मृतक एक ही परिवार के बताया जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ करीब 25 लोग नाव पर सवार थे। यह लोग दाह संस्कार में हिस्सा लेने के लिए नाव से जा रहे थे। इसी दौरान नाव नदी में पलट गई। 23 लोगों को बचा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि गंडक नदी उफन रही है। पानी के तेज बहाव के चलते नाव पलट गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।

इससे पहले सितंबर की शुरुआत में बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ था। दानापुर शाहपुर थाना इलाके में यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई थी। दानापुर एसडीएम के अनुसार, नाव में करीब 50-55 लोग सवार थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia