महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा, गार्डर मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के ठाणे के शाहपुर में खुटाडी सरलांबे गांव के पास समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ है। गार्डर मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह जिले ठाणे के शाहपुर में एक क्रेन के गार्डर से टकरा जाने से कम से कम 16 मजदूरों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। यहां मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे (समृद्धि महामार्ग) के लिए काम चल रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन इकाई के अनुसार, घटना बीती रात 1 बजे हुई जब विशाल क्रेन गार्डर पर गिर गई, जिससे मजदूर फंस गए। यह स्थान सरगांव और सरमबेगैन के बीच है जहां नासिक-मुंबई के बीच 701 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग के तीसरे और अंतिम चरण का काम चल रहा है।

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गयी है। ठाणे पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा एजेंसियां बड़े पैमाने पर बचाव अभियान में जुटी हुयी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia